द्वापर युग का मोक्ष प्रदाता अद्भुत ग्रन्थ
भागवत – दर्पण (बड़ा प्रेमसागर)
यह वही भगवान कृष्ण का अद्धभुत चरित्र है जिसे राजा परीक्षित ने शुकदेव जी के मुखारविन्द से सुनकर मात्र सात दिन में ही मोक्ष प्राप्त कर लिया था और धुन्धकारी नाम का राक्षस अपनी प्रेत योनि से मुक्ति पा गया था।
सम्पूर्ण श्रीमद भागवत का प्राण कहा गया दशम् स्कंध अब दोहा, चौपाइयों में सरल अर्थों सहित सचित्र बढ़िया काग़ज़ व सुन्दर छपाई के साथ तैयार है। शीघ्र ही मँगाकर पढ़ें और जीवन मुक्ति का आनन्द प्राप्त कर मनुष्य जन्म सफल करें।